आज के समय मे फोटो शूट करना और करवाना किसे पसन्द नहीं होता और कहीं जाने के बाद अगर आपके पास उस जगह की तस्वीरें नहीं है तो आप अपने करीबी लोगों को कैसे बतायेंगे की जगह कितनी खूबसूरत थी। कुछ लोगों को यादें और तस्वीरे आँखों मे रखना पसन्द होता है जबकि कुछ लोगों की यादें तस्वीरों में होती हैं। ऐसे ही फोटो शूट पसंद करने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश मे काफी सारी सुंदर सुंदर जगहें हैं जहा आप अपनी प्यारी तस्वीरें खीच सकते हैं।
1 – राम झूला – ऋषिकेश शहर से मात्र 3 कीमी की दूरी पर इस्थित गंगा नदी पर बना एक लोहे का झूला पुल है। यह पुल ऋषिकेश मे आने वाले प्रेटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। यहाँ ज्यादा से ज्यादा पर्यटक फोटो शूट करने व कराने आते है।जितना सुंदर यह पुल आँखों को लगता है उससे कही ज्यादा यह आपकी फोटो मे आयेगा।
2 – नीर गड्डू झरना – लक्ष्मण झूला से 5 से 7 कीमी पर स्थित यह प्राकृतिक झरना अपनी आलौकिक सुंदरता के लिए फोटोग्राफर् और पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहाँ फोटो तो अच्छी आती ही हैं लेकिन अगर आप गर्मी के मौसम में आ रहे हैं तो आप इस झरने के ठंडे पानी मे स्नान भी कर सकते हैं। यहाँ प्रकृति अपने एक अलग और सुंदर रूप मे है झरने के आस-पास फूल पेड़ तितलिया भी देखने को मिल जायेगी जो आपकी फोटो को और भी खूबसूरत बना देता है।
3 – कौड़ियाल – उत्तराखंड का एक छोटा सा गाँव जो यहाँ होने वाली राफ्टिंग के लिए पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहाँ आप कैंपिंग,राफ्टिंग जैसी काफी सारी साहसिक गतिविदियों का आनंद ले सकते है। यह जगह इतनी खूबसूरत है की आपकी फोटो एकदम लाजवाब आयेगी यहाँ आप अलग अलग लोकेशन पर जाकर फोटो ले सकते हैं। पीछे बहती माँ गंगा पेड़ पौधे मन को एकदम शांत कर देते हैं।
4 – जानकी सेतु – हाल ही में बना जानकी सेतु प्रेटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहॉ भी लोग अक्सर अपनी यादों को साथ ले जाने के लिए फोटो खिंचवाते हैं। फोटो में पुल के साथ ही इसके नीचे बह रही मॉ गंगा और प्राकृतिक नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है।
5 – नीम बीच – यह कौड़ियाल की तरह ही राफ्टिंग की जगह है यहाँ लोग शांत वातावरण और इस जगह की सुंदर आभा को महसूस करने आते है। यहाँ का वातावरण बिल्कुल शांत और सुंदर है जिसकी वजह से यहाँ फोटो लेना आसान भी हो जाता है। तो अगर आपको फोटो लेना और वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप इस जगह एक बार जरूर जा सकते हैं।
ऋषिकेश मे फोटो शूट एक बेहतरीन विचार हो सकता है क्योकि फोटो और वीडियो लेने के साथ साथ आप यहाँ धार्मिक दर्शन भी कर सकते हैं। यहाँ घूमने के लिए इतनी नई जगहें हैं की आप बिल्कुल भी बोर नही होंगे। तो अगर आप ऋषिकेश जा रहे है तो इन जगहों को अपनी लिस्ट मे जरूर रखें।